नवरात्रि , कन्याभोज व राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

नगर सहित अंचल में नौ दिनों तक चले नवरात्रि का समापन राम जन्मोउत्सव के बाद ज्योत , जंवारा विसर्जन के साथ मांदर की थाप के साथ जस गीत की धुनों में किया गया;

Update: 2018-03-28 14:45 GMT

पिथौरा। नगर सहित अंचल में नौ दिनों तक चले नवरात्रि का समापन राम जन्मोउत्सव के बाद ज्योत , जंवारा विसर्जन के साथ मांदर की थाप के साथ जस गीत की धुनों में किया गया । विसर्जन के दौरान जगह जगह माता ज्योत का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत पूजा अर्चना के साथ करते हुये मंगल कामना लिये भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु शामिल हुये ।

नगर के मुख्य आराध्य मंदिर माता शीतला , मंदिर चौक स्थित दुर्गा मंदिर , माँ परमेश्वरी धाम , फारेस्ट दुर्गा मंदिर सहित घर घर में विराजित ज्योत , जंवारा का विसर्जन शोभायात्रा बाजे गाजे , आतिशबाजी के साथ निकाली गई जिसे दर्शन करने हजारों की भीड़ उमड़ी । इसके पूर्व  अष्टमी में यज्ञ अनुष्ठान के साथ कन्या भोज का भी आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया ।  रामनवमी का पर्व भी राम जन्मोउत्सव के रूप में धूम धाम से मनाया गया ।

रामनवमी उत्सव समिति द्वारा  राम की शोभा यात्रा  घोड़े गाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाकर निकाली गई थी जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुये । नवरात्रि समापन पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया था । फारेस्ट दुर्गा मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था । समीपस्थ सिंघुपाली मारुति आश्रम में नवरात्रि की धूम रही यहाँ नव दिनों तक रामायण पाठ का आयोजन किया गया था ।

रामनवमी के दिन श्रीराम जन्मोउत्सव धूमधाम से आतिशबाजी और आम भंडारा कर मनाया गया । पूरा नगर भक्तिमय रहा । मारुति आश्रम में राम जन्मोउत्सव के बाद  श्री राम की ( छट्टी ) षष्ठी  का भी उत्सव धूमधाम से यज्ञ हवन के साथ मनाया गया जहाँ श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News