नावागांव-डूमरपाली रेलवे सायडिंग रोड की हालत जर्जर

नावागांव से पामगढ़ होते हुए डूमरपाली रेलवे सायडिंग तक जाने वाली एसईसीएल सड़क की हालत जर्जर जर्जर हो गई है;

Update: 2017-10-02 15:14 GMT

खरसिया। नावागांव से पामगढ़ होते हुए डूमरपाली रेलवे सायडिंग तक जाने वाली एसईसीएल सड़क की हालत जर्जर जर्जर हो गई है। सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे हो गये है जिससे इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी बड़ी मुस्किल का सामना करना पड़ रहा है।

इस रोड़ को बनाने की मांग को लेकर पिछले साल चक्का जाम तक किया गया था। नावागांव से डूमरपाली रेलवे सायड़िंग तक जाने वाली सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं। इसी रोड़ से सैकड़ों बच्चे नावागांव हाई स्कूल पड़ने के लिए जाते हैं। जिन्हे खतरा उठा कर यह सफर तय करना पड़ता है।

एसईसीएल के वाहन भारी मात्रा में धूल उड़ाते हुए बिना तिरपाल ढके चलते हैं। जिससे भारी मात्रा में कोयले का डस्ट उड़ कर वातावरण में जहर घोल रहा है। पिछले वर्ष 2016 में इन्ही दिनों इस मार्ग के निर्माण को लेकर चक्का जाम किया गया था। तब तत्कालिन एसडीएम एवं सब एरिया मनेजर एसईसीएल ने मार्ग निर्माण का आष्वासन दिया था। लेकिन अब इस तरफ किसी का ध्यान नही है। जर्जर सड़क पर धूल उड़ाते हुए कोयले की डस्ट बिखेरते वाहन लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनते जा रहे है। लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नही है। 

बोर खोद दिया पर पंप डालना भूल गए

बोर खोद दिया गया और पानी टंकी भी बनी है। लेकिन बोर में आज तक पंप लगाने की फुरसत किसी को नही मिल पाई है। बोर खोदते समय एसईसीएल के सब एरिया मनेजर ने पंप डालने का आष्वासन दिया था पर  यह आष्वासन भी आज तक पूरा नही हो पाया है।

Tags:    

Similar News