नौटंकी कलाकारों से भरी पिकअप पलटी दो की मौत,बारह घायल

उत्तर प्रदेश में भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह नौटंकी कलाकारों से भरी एक पिकअप वाहन पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा बारह अन्य घायल हो गए।;

Update: 2018-05-04 11:56 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह नौटंकी कलाकारों से भरी एक पिकअप वाहन पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा बारह अन्य घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मल्लूपुर गांव के एक शादी समारोह में नौटंकी कार्यक्रम करने के बाद कलाकार पिकअप से लौट रहे थे। असनांव मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। जिसमें इलाहाबाद जिले के निवासी भोला गौतम (40) तथा राजकुमार (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बारह लोग घायल हो गये। 

Tags:    

Similar News