नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम घटना आतंकी हरकत नहीं: पुलिस
लंदन पुलिस ने कहा है कि नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के बाहर एक कार के फुटपाथ पर चढ़ने की घटना आतंकवादी घटना नहीं है
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 11:38 GMT
लंदन। लंदन पुलिस ने कहा है कि नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के बाहर एक कार के फुटपाथ पर चढ़ने की घटना आतंकवादी घटना नहीं है।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार लंदन के दक्षिण केनसिंग्टन क्षेत्र में सबसे बड़े संग्रहालयों में शामिल इस म्यूजियम के प्रवेश द्वार के पास एक कार पैदल पथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।
आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने इस घटना का जायजा लिया और उन्होंने इसमें आतंकवादियों के हाथ होने से इन्कार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।