IndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो के मुख्यालय में बैठाया निगरानी दल

DGCA ने आठ वरिष्ठ कैप्टनों की एक निगरानी टीम बनाई है। इनमें से दो कैप्टन के अलावा दो अन्य सरकारी अधिकारी भी रोजाना इंडिगो मुख्यालय में तैनात रहेंगे।;

Update: 2025-12-11 05:30 GMT

मुंबई : IndiGo Crisis: राहुल भाटिया के नियंत्रण वाली इंडिगो द्वारा चालक दल की कमी के कारण बड़ी संख्या में उड़ानें रद करने के कारण विमानन नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आठ वरिष्ठ कैप्टनों की एक निगरानी टीम बनाई है। इनमें से दो कैप्टन के अलावा दो अन्य सरकारी अधिकारी भी रोजाना इंडिगो के गुरुग्राम मुख्यालय में तैनात रहेंगे। ये विमानों के कैसल होने की स्थिति, क्रू की तैनाती, अनियोजित छुट्टियों और स्टाफ की कमी से प्रभावित मार्गों की निगरानी करेंगी।


स्‍थिति पर नजर रखेंगे

डीजीसीए द्वारा बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक कैप्टनों की टीम एयरलाइन के पूरे बेड़े, औसत उड़ान दूरी (एक उड़ान में विमान द्वारा तय की गई दूरी), कुल पायलटों की संख्या, नेटवर्क विवरण, चालक दल के सेवा के घंटे, प्रशिक्षण में लगे चालक दल और अन्य संबंधित मामलों की निगरानी करेगी। डीजीसीए के आदेश में कहा गया कि ये दो सदस्य प्रतिदिन की उड़ानों, अनियोजित छुट्टियों, प्रभावित क्षेत्रों की कुल संख्या, साथ ही प्रत्येक आधार पर प्रतिदिन स्टैंडबाय पर रहने वाले काकपिट और केबिन चालक दल की संख्या पर भी नजर रखेंगे।

DGCA को रिपोर्ट देंगे अधिकारी

आदेश में कहा गया कि इसके अलावा, DGCA Office के दो और अधिकारी एक वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और एक उप निदेशक इंडिगो के मुख्य कार्यालय में तैनात किए जाएंगे ताकि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की रद होने की स्थिति, फीस रिफंड की स्थिति, समय पर उड़ान परिचालन, नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्रियों को मुआवजा और सामान की वापसी की निगरानी कर सकें। दोनों दल प्रतिदिन शाम छह बजे तक संयुक्त महानिदेशक (प्रशासन) हरीश कुमार वशिष्ठ और संयुक्त महानिदेशक जय प्रकाश पांडेय को रिपोर्ट देंगे। बता दें कि उड़ान संबंधी नए रोस्टर नियम यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन ( FDTL) लागू होने के बाद सप्ताहभर में इंडिगो की हजारों उड़ानें रद हुई हैं। सैकड़ों फ्लाइटें देरी से रवाना हुईं। यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हवाई अड्डो पर अफरातफरी का माहौल रहा।


डीजीसीए ने Indigo CEO को आज पेश होने का दिया निर्देश

डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स (Pieter Albers) को गुरुवार को अपने कार्यालय में उपस्थित होने और हालिया परिचालन बाधाओं से संबंधित एक अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीजीसीए की ओर से कहा गया कि एल्बर्स को दोपहर तीन बजे डीजीसीए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। नियामक के आदेशानुसार, एयरलाइन को उड़ानें बहाल करने, पायलटों तथा चालक दल की भर्ती योजना, पायलट व चालक दल की अपडेट संख्या, रद की गई उड़ानों की संख्या और रिफंड आदि से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। डीजीसीए ने संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (सीनियर एफओआइ ) कपिल मांगलिक और एफओआइ लोकेश रामपाल वाली चार सदस्यीय समिति को इंडिगो की उड़ानों के परिचालन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा है।

Tags:    

Similar News