दिल्ली: उपराज्यपाल ने विकासपुरी में पांचवें 'आरंभ' पुस्तकालय का शुभारंभ किया
शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विकासपुरी में पांचवें 'आरंभ' पुस्तकालय का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को विकासपुरी में पांचवें 'आरंभ' पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने द्वारका उप-शहर के प्रमुख सड़क चौराहों पर स्तंभनुमा फव्वारों का अनावरण किया।
डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि विकासपुरी स्थित यह सुविधा 'आरंभ' पहल के तहत श्रृंखला की पांचवीं सुविधा है, जो चौबीसों घंटे पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करती है और प्रतिदिन 180 से अधिक छात्रों को तीन आठ-घंटे की शिफ्टों में सेवा प्रदान करती है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इस पुस्तकालय का उद्देश्य छात्रों, विशेष रूप से पश्चिमी दिल्ली के छात्रों को केंद्रित शिक्षा के लिए एक समर्पित और किफायती वातावरण प्रदान करना है।
इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें निर्बाध वाई-फाई, मॉड्यूलर स्टडी टेबल, सुरक्षित लॉकर, सीसीटीवी निगरानी और एक समर्पित कैफेटेरिया शामिल हैं।
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली देश का शिक्षा केंद्र है और पूरे भारत से छात्र यहां अपना भविष्य संवारने आते हैं। 'आरंभ' पहल का उद्देश्य छात्रों को किफायती दरों पर अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने आगे कहा कि यह एक सराहनीय पहल है और मैं इसके लिए डीडीए को बधाई देता हूं। यह सीमित संसाधनों वाले छात्रों के लिए डीडीए की सेवा है, और हम युवाओं के समग्र विकास के लिए कदम उठाते रहेंगे क्योंकि वे हमारे देश का भविष्य हैं।
द्वारका में फव्वारे के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि हम दिल्ली की बढ़ती शहरी आवश्यकताओं को पूरा करने और दिल्ली के लोगों की जरूरतों के अनुरूप योजना बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।