सभी राजनीतिक दलों की सहमति से राष्ट्रीय रणनीति बनाए सरकार: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए एकजुटता से काम करने का आह्वान किया;
नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए एकजुटता से काम करने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार को महामारी के विरुद्ध सभी राजनीतिक दलों की सहमति से राष्ट्रीय रणनीति बनानी चाहिए।
कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में आपके व आपके परिवार की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। वह लाखों परिवार जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति दिल से अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।
- कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी#COVID19India pic.twitter.com/btmCeG8K6B
सोनिया गांधी ने आज यहां जारी वीडियो संदेश में कहा कि इस महामारी से मिलकर ही निपटा जा सकता है इसलिए जहां तक जो सके एक दूसरे की हर संभव मदद की जानी चाहिए। केंद्र और राज्य सरकारों के लिए यह समय जागने एवं कर्तव्य को निभाने का है इसलिए भेदभाव किए बिना पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे गंभीर असर गरीबों पर पड़ा है। देश का हर गरीब महामारी के कारण संकट में आ गया है। केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी श्रमिकों के पलायन को रोकने और उन्हें पर्याप्त मदद पहुंचनी की है।
सोनिया गांधी ने कहा ,"मेरा सरकार से आग्रह है कि वह सबसे पहले गरीबों की सोचे और उनका पलायन रोकने के लिए संघर्ष खत्म होने तक हर परिवार के खाते में कम से कम 6000 रुपए डाले।ऑक्सीजन अस्पतालों को युद्ध स्तर पर प्रदान किया जाए। सारे देशवासियों के लिए कोरोना से बचाव का इंतजाम हो ताकि लोगों को बचाया जा सके।"