राष्ट्रीय किराया नीति जल्द आएगी, परामर्श जारी : हरदीप पुरी

आवासीय व शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि संबद्ध मंत्रालयों से परामर्श करने के बाद राष्ट्रीय शहरी किराया नीति जल्द ही जारी की जाएगी;

Update: 2018-03-17 00:32 GMT

नई दिल्ली। आवासीय व शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि संबद्ध मंत्रालयों से परामर्श करने के बाद राष्ट्रीय शहरी किराया नीति जल्द ही जारी की जाएगी।

उद्योग संगठन भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा सस्ते आवास पर आयोजित सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शुक्रवार को पुरी ने कहा, "किराया नीति जल्द जारी की जाएगी। किराया नीति पर परामर्श चल रहा है। हमने मुख्यमंत्रियों से परामर्श किया है। हम कुछ अन्य मंत्रियों से भी सलाह लेंगे।"

हालांकि उन्होंने किराया नीति जारी होने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई। परामर्श के बाद किराया नीति को मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News