कोरोना पर नेशनल ज्योग्राफिक चैनल का विशेष शो रविवार को

शो में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकार भी नजर आएंगे।

Update: 2020-04-18 15:14 GMT

नयी दिल्ली। टेलीविजन चैनल नेशनल ज्योग्राफिक कोरोना वायरस (कोविड19) की महामारी के रोकथाम के लिए अथक काम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के साहसपू्र्ण प्रसंगों पर रविवार को विशेष कार्यक्रम ‘वन वर्ल्ड : टुगेदर ऐट होम’ प्रस्तुत करेगा।

ग्लोबल सिटीजन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से तैयार किए गए इस कार्यक्रम का प्रसारण कल सुबह 05.30 बजे किया जायेगा। रात 20.00 बजे कार्यक्रम का पुर्नप्रसारण होगा।

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाए गए इस शो में डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के साथ-साथ दुनिया भर के डॉक्टरों, नर्सों और परिवारों के लोगों के साक्षात्कारों को दिखाया जायेगा , जो उनके वास्तविक जीवन के अनुभव , उनके साहस और बलिदान के प्रसंगों को अभिव्यक्त करेंगे।

दो घंटे के इस शो को लेडी गागा ने तैयार किया है तथा जिमी फॉलन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट शो के प्रस्तोता होंगे। शो में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकार भी नजर आएंगे। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में जुटे एंड्रिया बोकाली, बिली इलिश, डेविड बेकहम, एडी वेडर, जॉन लीजेंड और स्टीव लीजेंड जैसे कलाकारों के प्रदर्शन भी शो में शामिल होंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News