नेशनल कांफ्रेंस नहीं मनाएगी फारूक की जीत का जश्न 

 नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को कहा कि चुनाव के दौरान हुई आठ लोगों की मौत की वजह से श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा;

Update: 2017-04-15 17:02 GMT

श्रीनगर ।  नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को कहा कि चुनाव के दौरान हुई आठ लोगों की मौत की वजह से श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा। नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्ट ने कहा कि पार्टी अब्दुल्ला की जीत का जश्न नहीं मनाएगी, क्योंकि श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए नौ अप्रैल को हुए मतदान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में आठ नागरिकों की जान चली गई थी।अब्दुल्ला ने पीडीपी नेता नजीर अहमद खान को 10,000 वोटों से हराया है।

Tags:    

Similar News