राष्ट्रीय अजा आयोग के सदस्य पांच दिवसीय छग प्रवास पर

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य हर्षद भाई चुन्नीलाल वासवा छत्तीसगढ़ के दौरे पर 21 जून को रायपुर आ रहे हैं.....;

Update: 2017-06-17 16:09 GMT

रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य हर्षद भाई चुन्नीलाल वासवा छत्तीसगढ़ के दौरे पर 21 जून को रायपुर आ रहे हैं। उनके साथ भारत सरकार के संबंधित विभाग की निदेशक श्रीमती के.डी भंसौर, सलाहकार एसके शुक्ला और मानद सलाहकार सत्यदेव शर्मा भी आएंगे। यह दल 21 जून की सुबह सात बजे नियमित वायुयान द्वारा नई दिल्ली से माना विमानतल रायपुर पहुचेगा।

इसके बाद दल के सदस्य सर्किट हाऊस आएंगे। सर्किट हाऊस में थोड़ी देर रूकने के बाद सुबह नौ बजे रवाना होकर सड़क मार्ग से आरंग, पिथौरा, सरायपाली, बरमकेला, पुसौर होते हुए दोपहर डेढ़ बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। श्री वासवा इसी दिन दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस में अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।

श्री वासवा अगले दिन अर्थात 22 जून को स्थल जांच के लिए विकासखण्ड-खरसिया के कुनकुनी छोटे डूमरपाली और बड़े डूमरपाली जाएंगे। श्री वासवा 23 जून को पूर्वान्ह 11 बजे रायगढ़ में कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसी दिन शाम चार बजे औद्योगिक इकाईयों से जुड़े अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। इस दल के सदस्य रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 24 जून को प्रात: नौ बजे सड़क मार्ग द्वारा चन्द्रपुर, सारंगढ़ से शिवरीनारायण होते हुए बलौदाबाजार आएंगे।

सर्किट हाऊस बलौदाबाजार में अपरान्ह तीन बजे औद्योगिक क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की भूमि से संबंधित प्रकरणों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री वासवा अपने दल के साथ 24 जून की देर शाम तक रायपुर लौट आएंगे और सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे।
 यह दल 25 जून की सुबह 7.45 बजे विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

 

Tags:    

Similar News