बिग बॉस को बंद करवाने की मांग को लेकर नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन

बिग बॉस में दिखाई जा रही अश्लीलता पर विरोध जताने के लिए नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कीर्ति नगर पर प्रदर्शन किया;

Update: 2017-11-06 14:20 GMT

नई दिल्ली। बिग बॉस में दिखाई जा रही अश्लीलता पर विरोध जताने के लिए नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कीर्ति नगर पर प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र सरकार से इस कार्यक्रम को तुंरत बंद करने व आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कीर्ति नगर चौक के समक्ष एकत्रित हुए और बिग बॉस को बंद करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर श्री परमजीत सिंह पम्मा ने कार्यकर्ताओंं को संबोधित करते हुए कहा कि बिग बॉस में दिन प्रति दिन अश्लीलता  बढ़ती जा रही है और यह सभी मर्यादाओं की सीमा लांघ रहा है। पम्मा ने कहा बिग बॉस में सरेआम गालीगलोचए भद्दी गालियां व अश्लीलता इतनी भर गई है कि घर में परिवार के साथ बैठकर देखना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा बच्चों पर इस कार्यक्रम का बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है और ध्यान इस कार्यक्रम पर रहता है।

उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य की बता है कि केंद्र सरकार व अन्य एजेंसिया चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रही है। सेंसर बोर्ड भी चुप है। अश्लीलता फैलाने व उसे बढ़ावा दे पने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई करे लेकिन बिग बॉस के आयोजकों के दबाव में सभी चुप है। पम्मा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री से इस मामले में तुंरत हस्तक्षेप कर बिग बॉस को बंद करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा ऐसा करने से ही हम अपनी संस्कृति को बचा सकते है।

इस अवसर पर पम्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर दलजीत सिंह चगर, राजेश चोपड़ा, संदीप भारद्वाज, गुरदेव सिंह,  बिंदिया मल्होत्रा, शंकर गोगिया, राम भरारा, सतनाम सिंह,  आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व बिग बॉस को बंद करवाने की मांग की ।

Full View

Tags:    

Similar News