कठुआ बलात्कार के बाद हत्या की घटना से राष्ट्र शर्मसार: कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कठुवा सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले के संदर्भ में आज कहा कि राष्ट्र को आत्मवलोकन करना चाहिए कि वह किस तरह के समाज को विकसित कर रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-18 18:43 GMT
जम्मू। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कठुआ सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले के संदर्भ में आज कहा कि राष्ट्र को आत्मवलोकन करना चाहिए कि वह किस तरह के समाज को विकसित कर रहा है।
कोविंद ने कहा, “हम किस तरह का समाज विकसित कर रहे हैं? हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि किसी लड़की या महिला के साथ इस तरह की घटनाएं न हों?
राष्ट्रपति ने रियासी जिले के कटरा में माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठुआ में आठ वर्षीय घुमंतू लड़की की बलात्कार के बाद हत्या की घटना से राष्ट्र शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गये हैं लेकिन ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं।