अजमेर में नसीरुद्दीन का जमकर विरोध
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने विवादित बयान के हुए विरोध के कारण आज यहां आयोजित साहित्य सम्मेलन में भाग नहीं ले पाये;
अजमेर। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने विवादित बयान के हुए विरोध के कारण आज यहां आयोजित साहित्य सम्मेलन में भाग नहीं ले पाये।
सम्मलेन के उद्घाटन सत्र में भाग लेने अजमेर आये शाह के विरोध के चलते सम्मेलन आयोजकों ने शाह के सम्मेलन में भाग नहीं लेने की घोषणा की और इसके बाद शाह ने सम्मेलन में भाग नहीं लिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन स्थल के बाहर प्रदर्शन कर शाह का विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन के पोस्टर फाड़ दिये शाह के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि शाह को सम्मेलन में शामिल किया जाता हैं तो वे सम्मेलन का ही विरोध करेंगे। पुलिस ने बताया कि शाह के विरोध के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
उल्लेखनीय है कि शाह का एक इंटरव्यू में विवादित बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कानून को हाथ में लेने की खुली छूट मिली गई है। पुलिस अफसर की हत्या से ज्यादा गाय की मौत का महत्व है और उन्हें अपने बच्चों की चिंता होती हैं।