नरसिंहपुर : ट्रक ने बाइक को कुचला, 2 की मौत
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के सामने से अा रही मोटरबाइक को कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 11:17 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के सामने से अा रही मोटरबाइक को कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई। तेंदूखेड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 12 पर बुधवार शाम गांव गुटौरी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिडंत हो जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
ट्रक जबलपुर से भोपाल की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त निवारी निवासी दीपक कहार और कमलेश यादव के रूप में हुई है। दीपक कहार को दो महीने पूर्व शादी में ये बाइक मिली थी, जिसके चलते उसमें नम्बर प्लेट भी नहीं थी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।