नरोत्तम ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-11 09:25 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
श्री मिश्रा ने आव्हान किया है कि पवित्रता को बरकरार रखने और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाये रखने के लिये साथ ही हमारी धार्मिक संस्कृति अनुसार पंच गव्यों में से एक गोबर के गणपति अथवा माटी के गणपति घरों में स्थापित करें।
उन्होंने स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण का संदेश देते हुये प्रथम पूज्य भगवान गणेश को सर माथे रख अपने घर लेकर आए।