सलूजा ने भाजपा नेताओं को दिया जवाब
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं;
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे इस कोरोना महामारी में भी जनता की सेवा करने की बजाय दिन भर सोशल मीडिया पर झूठ परोसते रहते हैं।
सलूजा ने एक बयान में कहा कि उन्हें भाजपा के प्रवक्ताओं की बुद्धि पर तरस आता है। वे किसी भी चीज को पढ़े बगैर प्रतिक्रिया देने की आदत बना चुके हैं।
सलूजा ने आज श्री कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से देश और प्रदेश की जनता को योग दिवस की बधाई देने संबंधी ट्वीट और इसके बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया के संदर्भ में कहा कि इस ट्वीट में श्री कमलनाथ की एक पुरानी योग करती हुई तस्वीर को प्रतीकात्मक रूप से साझा किया गया है। इसमें कहीं भी नहीं लिखा गया कि यह उनकी आज की तस्वीर है।
सलूजा का कहना है कि इस ट्वीट के बाद 'फेक न्यूज़ व डर्टी पॉलिटिक्स' में माहिर भाजपा के प्रवक्ता चालू हो गए कि श्री कमलनाथ ने योग दिवस पर आज योगासन करने की फ़र्ज़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर जारी की। जबकि इस ट्वीट में कहीं भी यह जानकारी नहीं लिखी गयी है कि श्री कमलनाथ के आज के योगासन की यह तस्वीर है।
सलूजा का कहना है कि श्री कमलनाथ प्रतिदिन योग करते हैं और उन्हें किसी तरह के दिखावे की जरुरत नहीं है। इसके पहले श्री कमलनाथ के ट्वीट के बाद प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि श्री कमलनाथ का फोटो एक वर्ष पुराना है, जिसे आज ट्वीट पर फिर से जारी किया गया।