कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने नरेंद्र सेन
अखिल भारतीय असंगठित कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने नरेंद्र सेन;
पिथौरा। अखिल भारतीय असंगठित कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने नरेंद्र सेन । श्री सेन की नियुक्ति महासमुंद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक चन्द्राकर , जिला कांग्रेस के प्रभारी रुद्र गुरू , पूर्व राज्य मंत्री राजा देवेंद्र बहादुर की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव के निर्देश व राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस अरविन्द सिंह की सहमति असंगठित प्रदेशाध्यक्ष आलोक पाण्डेय के द्वारा नियुक्ति की ।
उक्त नियुक्ति पर कांग्रेस जनो ने बधाई दी है साथ ही श्री सेन ने अपने नियुक्ति हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी व अखिल भारतिय असंगठित कामगार कांग्रेस के मध्य भारत एवम छत्तीसगढ़ के प्रभारी अजय उपाध्याय एवम प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त किया है ।
बधाई देने वालो में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव , नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह यादव रणजीत कोसरिया , कुलवंत खनूजा अजय नन्द , कुलदीप छाबड़ा अरविंदर छाबड़ा , हेमन्त कौशिक आता दानी , रवि कश्यप , मोक्ष प्रधान , श्याम सेन , मुन्ना शर्मा जोयतिष अग्रवाल , बबलू सोनी राजू सिन्हा , मेहतर जगत , टीकाराम ठाकुर , काशीराम शर्मा , सुरजीत जित्ती , गंगाधर बरिहा , लोकनाथ डड़सेना इत्यादि नेता शामिल है ।