नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंच गए;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-31 11:31 GMT
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंच गए।
हेलीपेड के पास निर्धारित स्थान पर चुने हुए नेता ने उनकी अगवानी की। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मोदी कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल के भव्य मंच पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मोदी जंबूरी मैदान से वापस हवाईअड्डे होते हुए यहां से रवाना हो जाएंगे।