नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया , “सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
Best wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. I pray for her long and healthy life.
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने भारतीय हाकी टीम को कनाडा के खिलाफ जीत पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा , “ भारतीय हाकी टीम अद्भुत फार्म में है।
हाकी विश्व कप में कनाडा के खिलाफ जीत पर टीम को बधाई। हमारी टीम अब क्वार्टर फाइनल के करीब है। शुभकामनायें।
The Indian Hockey Team is in phenomenal form! Congratulations to the team for their resounding win against Canada in the Hockey World Cup. Our team now advances to the Quarter Finals Stage. Best wishes for the games ahead! #HWC2018 @TheHockeyIndia @FIH_Hockey