नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया: राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री देश के 15 धनाड्य लोगों का 3.5 लाख करोड़ कर्ज माफ कर सकते हैं तो किसानों का ऋण भी माफ करना चाहिए;

Update: 2018-11-29 17:45 GMT

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि मोदी ने लोगों से किये गये वादों में से एक भी पूरा नहीं किया।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया कि मोदी ने दो करोड़ लोगों को नौकरियां देने और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने के किये गये अपने वादे पूरे नहीं किये। 

उन्होंने यहां शमशाबाद के निकट एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार उन निजी शैक्षणिक संस्थानाें के प्रति कठोर है जो लोगों की सराहनीय सेवा कर रहे हैं। तेलंगाना राज्य कोई उपहार स्वरूप नहीं मिला है, राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जाना चाहिए।

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा यदि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो निजी शैक्षिणक संस्थानों के हक के लिए पार्टी उनके साथ खड़ी होगी।

गांधी राज्य में सात दिसंबर को हाेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत दो दिनों की यात्रा पर यहां आये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News