नकवी ने किया रमजान घर पर रहकर मनाने का आह्वान

ऑल इण्डिया शिया फाऊणडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी ने मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले रमजान मुबारक को घर पर ही मनाने का आह्वान किया गया है।;

Update: 2020-04-23 15:00 GMT

श्रीगंगानगर । ऑल इण्डिया शिया फाऊणडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी ने मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले रमजान मुबारक को घर पर ही मनाने का आह्वान किया गया है।

श्री नकवी ने कहा है कि माहे रमजान बड़ी इबादतों का महीना है, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान सहित पूरे देश में लॉकडाउन है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तमाम मस्जिद के मौलाना, इमाम, हाफिज, मदरसा में पढ़ाने वाले मोलाना, मोलवी से आग्रह किया है कि घर में रहकर ही नमाजें पढ़ें, कुरान शरीफ की तीतावत करें, अपने लिए व देश के लिए इस महामारी से बचाव के लिए दुआयें मांगे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से देशवासियों की रक्षा हो सके।

उन्होंने कहा कि नबी मोहम्मद साहब के फरमान को मानें। नबी का फरमान है एवं कुरान शरीफ में भी लिखा हुआ है कि अपने मुल्क से मोहब्बत आधा ईमान है।
 

Full View

Tags:    

Similar News