नकवी ने राज्य के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया होने से इनकार किया 

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार की आेर से किसी भी राज्य के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये से आज साफ इंकार कर दिया।;

Update: 2017-11-25 12:09 GMT

कोलकाता। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार की आेर से किसी भी राज्य के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये से आज साफ इंकार कर दिया।

 नकवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों के जवाब में कहा कि उनके मंत्रालय ने पिछले दो वर्षाें के दौरान पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए 2़00 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में पूछे गये सवाल के जवाब में यह आंकड़ा पेश करते हुए कहा,“मैं भी सुश्री ममता बनर्जी का सम्मान करता हूं लेकिन वह जो दावा कर रही हैं वो गलत है।
” उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कभी भी किसी राज्य के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संघीय ढांचा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता है और इसके लिए वह कठोर परिश्रम कर रहे हैं।

बंगाल में दो नए बंदरगाहों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि रोके जाने संबंधी सुश्री बनर्जी के दावे के संबंध में पूछे जाने पर श्री नकवी ने कहा कि इसके पीछे कुछ नकनीकी कारण हो सकते हैं।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा के विकास में शामिल किया है जिसके सार्थक नतीजे भी सामने आ रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News