नकबजनी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
राजस्थान के जयपुर पश्चिम में बनीपार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नकबजनी, चेनस्केनिंग एवं बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;
जयपुर । राजस्थान के जयपुर पश्चिम में बनीपार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नकबजनी, चेनस्केनिंग एवं बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बनीपार्क थाना क्षेत्र में नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक मोटरसाईकिल पर सवार चार युवको को संदिग्ध मानते हुये उनको हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी। पुलिस पुछताछ में सामने आया कि वह बाइक चोरी की हुई है तथा इस प्रकार कई अन्य मोटरसाईकिले भी चुरायी है। गिरफ्तार आरोपियों से सात मोटरसाईकिले एवं पांच मोबाइल फोन बरामद किये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सदर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले अखिलेश कुमार (21), टोंक में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद हुसैन (21),जयपुर के हटवाडा क्षेत्र निवासी मोहम्मद आशिफ (25) तथा जयपुर में सी स्कीम क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम (30) की रूप में की गयी। एक अन्य आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों से चुराई गयी सात मोटरसाईकिले, पांच मोबाइल अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने पुछताछ में दो दर्जन से अधिक वारदातें करने का खुलासा किया गया है।