नेपियर वनडे: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज मैक्लेरेने पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया;

Update: 2019-01-23 10:44 GMT

नेपियर। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज मैक्लेरेने पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

दोनों टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। भारत यहां आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीतकर आ रहा है तो वहीं किवी टीम ने अपने घर में श्रीलंका को मात दी है।

भारत ने मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमें दो बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक के स्थान पर अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है। 

टीमें:- 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बाउल्ट।

Full View

Tags:    

Similar News