पंजाब में बोरवेल में गिरकर मरे बच्चे के नाम पर सड़क का नामकरण

पंजाब सरकार ने बुधवार को जनता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बंद पड़े बोरवेल में दो सप्ताह तक गिरे रहने के बाद दम तोड़ने वाले बच्चे के नाम पर सड़क का नाम रखने की घोषणा की;

Update: 2019-06-20 02:32 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बुधवार को जनता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बंद पड़े बोरवेल में दो सप्ताह तक गिरे रहने के बाद दम तोड़ने वाले बच्चे के नाम पर सड़क का नाम रखने की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुनाम शेरोन कनचियन से शेरो लोंगोवाल तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क का नामकरण स्वर्गीय फतेहवीर सिंह के नाम पर करने की स्वीकृति दी है। फतेहवीर सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपनी जान गवाई थी। 

सुनाम के भगवानपुरा गांव में एक बोरवेल में 108 घंटे तक जीवित रहने में विफल रहे शिशु की दुखद मौत पर शोक वयक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य भर में सभी खुले बोरवेलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News