नमस्ते ट्रंप : यात्रियों को अहमदाबाद हवाईअड्डा जल्द पहुंचने की जरूरत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर सभी एयरलाइन ने अपने यात्रियों को शहर से बाहर जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है;

Update: 2020-02-23 22:47 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर सभी एयरलाइन ने अपने यात्रियों को शहर से बाहर जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है और प्रस्थान के तीन घंटे पहले अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने को कहा है। सभी प्रमुख एयरलाइन एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा व गोएयर ने ट्वीट किया है कि सोमवार 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच हवाईअड्डा मार्ग पर भारी यातायात, रोडब्लॉक व कड़ी सुरक्षा जांच होने की संभावना है।

उन्होंने यात्रियों से अपने यात्रा संबंधी दस्तावेज व फोटो आइडेंटी कार्ड की एक हार्ड कॉपी लाने को कहा है, जिससे उन्हें रोड ब्लॉक के दौरान जाने की अनुमति मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ यात्रियों को जाने की अनुमति होगी, उसके साथ किसी और को इजाजत नहीं होगी।

एयर इंडिया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "अहमदाबाद हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन के मद्देनजर 24 फरवरी को हवाईअड्डे की तरफ आने वाले मार्ग पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।"

राष्ट्रीय वाहक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "टिकट और फोटो आईडी की प्रतियों के साथ यात्रियों को घेरे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कृपया प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचें।"

Full View

Tags:    

Similar News