नकुल वेद ने कहा मां के प्रति प्यार और आभार तो जता ही सकते है
अभिनेता नकुल वेद का कहना है कि एक बच्चा अपनी मां के प्रति प्यार और आभार तो जता ही सकता;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 14:50 GMT
मुंबई। अभिनेता नकुल वेद का कहना है कि एक बच्चा अपनी मां के प्रति प्यार और आभार तो जता ही सकता है। सोनीलाइव ने एक लघुफिल्म के जरिए सभी मांओं को श्रद्धांजलि दी है। इस लघुफिल्म में मां और उसके बच्चे के बीच के संबंध को दिखाया गया है।
नकुल ने एक बयान में कहा, "जैसे ही मैंने यह स्क्रिप्ट पढ़ी। मैंने फिल्म में काम करने का फैसला किया। मुझे मां के साथ समय बिताने और उन्होंने हमारे लिए जो किया है, उसके प्रति आभार जताने का विचार पसंद आया। इतना तो हम कर ही सकते हैं।"
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और डिजिटल बिजनेस विभाग के प्रमुख उदय सोढी ने कहा कि यह लघु फिल्म बनाने के पीछे का विचार उस भावना को जागृत करना था, जो लंबे समय तक अपना प्रभाव छोड़ जाए।