टेरर फंडिंग मामले में मीरवाइज से एनआईए की पूछताछ जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) आतंकी वित्तपोषण मामले में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक से दूसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ कर रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-09 13:26 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) आतंकी वित्तपोषण मामले में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक से दूसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ कर रही है।
एक अधिकारी ने कहा, जांचकर्ता सोमवार को पूछताछ में मीरवाइज के जवाब से असंतुष्ट थे, जिसके बाद उसे फिर से मंगलवार को उसकी पार्टी आवामी एक्शन कमेटी और हुर्रियत कांफ्रेस के वित्त पोषण से जुड़े मामलों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया।
इसके साथ ही उससे विदेशी हवाला संचालकों से संबंध और विदेशों में उसके संपर्क के बारे में भी पूछताछ की गई।