नैनीताल पुलिस ने 304 चोरी और खोये हुए मोबाइल किए बरामद

उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने पांच महीने में अड़तीस लाख रुपये से अधिक के 304 चोरी और खोये हुए मोबाइल सेट बरामद किये हैं;

Update: 2021-02-05 18:33 GMT

नैनीताल।  उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने पांच महीने में अड़तीस लाख रुपये से अधिक के 304 चोरी और खोये हुए मोबाइल सेट बरामद किये हैं। इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट शामिल हैं।

नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मोबाइल सेटों के चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच मोबाइल एप सेल और विशेष अभियान समूह (एसओजी) को सक्रिय किया गया। अक्टूबर, 2020 से पांच फरवरी 2021 तक कुल 304 मोबाइल सेट बरामद किये गये। इनकी कीमत 3828800 रूपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि ये मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और पश्चिम बंगाल से बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक नैनीताल मोबाइल एप सेल 2700 खोये हुए मोबाइल सेट बरामद कर चुकी है। पुलिस की ओर से विभिन्न कंपनियों के इन सेटों को आज इनके असल मालिकों को वापस लौटाये गये।

Tags:    

Similar News