एनसीएसटी के 15 वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे नायडू

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु मंगलवार को राष्ट्रीय जनजाति आयोग (एनसीएसटी)के 15 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे;

Update: 2019-02-17 13:47 GMT

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मंगलवार को राष्ट्रीय जनजाति आयोग (एनसीएसटी)के 15 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। 

केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आयोग की 31 दिसंबर 2018 को 109 वीं बैठक में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के 15 वें स्थापना दिवस का समारोह मनाने का फैसला किया गया। अायाेग की स्थापना वर्ष 2004 में 19 फरवरी को संविधान (89 संशोधन) अधिनियम के तहत की गयी थी। 

स्थापना दिवस समारोह में श्री नायडु ‘ संविधान एवं जनजाति’ विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर आयोग ‘एनसीएसटी नेतृत्व पुरस्कार’ भी प्रदान करेगा। यह पुरस्कार जनजाति समुदाय की सेवा और कल्याण के लिए जाएगा। यह तीन श्रेणियों में दिया जाएगा। इनमें शैक्षिक संस्थान एवं विश्वविद्यालय, सार्वजनिक उपक्रम एवं बैंक और व्यक्ति या गैर सरकारी संगठन शामिल हैं।

इस वर्ष यह पुरस्कार भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेस, रांची के सेंट्रल कोलफील्डस् लिमिटेड और अंडमान आदिम जनजाति विकास समिति के जनजाति कल्याण अधिकारी डा. प्रणब कुमार सिरकर को प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप एक प्रशस्ति पत्र, एक पदक और ण्क शॉल भेंट किया जाएगा। 

समाराेह में स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदान को रेखांकित करने वाली पुस्तक ‘जनजातीय स्वाधीनता संग्राम’ का लोकार्पण किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News