संसद हमले की 17वीं बरसी पर नायडू ने जल्द स्थगित की राज्यसभा
सदन में तमिलनाडु के सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर हंगामा किया, तख्तियां लहराईं और नारा लगाए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-13 20:29 GMT
नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद हमले की 17वीं बरसी पर हंगामे को दरकिनार करने के लिए सदन को स्थगित करने में गुरुवार को देर नहीं की। सदन में तमिलनाडु के सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर हंगामा किया, तख्तियां लहराईं और नारा लगाए।
संसदीय सूत्रों ने कहा कि नायडू संसद पर आतंकी हमले की 17वीं बरसी के शोकपूर्ण दिन लंबे समय तक व्यवधान, हंगामे और और बार-बार सदन के स्थगन के पक्ष में नहीं थे।
13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में 9 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
सूत्रों ने कहा कि नायडू ने सदन स्थगित करने के बाद एक बैठक में नेताओं से अपनी चिंताओं के बारे में अवगत कराया।