कारगिल के शहीदों को नायडू ने किया नमन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कारगिल युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण नमन किया है
By : एजेंसी
Update: 2021-07-26 09:40 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कारगिल युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण नमन किया है।
श्री नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि करगिल शहीदों और उनके परिजनों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। ये वीर जवान हमेशा यादों में रहेंगे।
श्री नायडू ने कहा, “करगिल दिवस के अवसर पर मैं संपूर्ण राष्ट्र के साथ अपनी सशस्त्र सेनाओं की साहस और वीर गाथाओं का स्मरण करता हूं। मैं करगिल युद्ध और आपरेशन विजय के नायकों को नमन करता हूं और सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”