नायडू ने की कोरोना संक्रमित के शव को  श्मशान तक पहुंचाने वाले डाक्टर की सराहना

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तेलंगाना के उस डॉक्टर के समर्पण भाव और कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना की है;

Update: 2020-07-14 12:59 GMT

नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तेलंगाना के उस डॉक्टर के समर्पण भाव और कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना की है जिसने कोरोना वायरस से मारे गये व्यक्ति के पार्थिव शरीर को स्वयं श्मशान भूमि तक पहुंचाया है।

श्री नायडू ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि इस डाक्टर की कर्त्तव्य परायणता से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। मृतक के पार्थिव शरीर को संक्रमण के भय से वाहन चालक ने ले जाने से मना कर दिया था।

श्री नायडू ने कहा, " तेलंगाना के पेडापल्ली में जिला निगरानी अधिकारी डॉ पेंद्याला श्रीराम की सराहना करता हूं, जो कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को स्वयं ट्रैक्टर चलाकर आदरपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए.... क्योंकि चालक ने कोरोना के भय से मना कर दिया था।"

तेलंगाना के पेडापल्ली में जिला निगरानी अधिकारी डॉ पेंद्याला श्रीराम की सराहना करता हूं, जो कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को स्वयं ट्रैक्टर चलाकर आदरपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए.... क्योंकि चालक ने कोरोना के भय से मना कर दिया था। #Respecthttps://t.co/h6zrKtp77R

— Vice President of India (@VPSecretariat) July 14, 2020

उपराष्ट्रपति ने डॉक्टर की सराहना करते हुए कहा, " डॉ श्रीराम की संवेदनशीलता, 'शेयर एंड केयर' की भारत की सनातन परंपरा का अप्रतिम उदाहरण है। आशा करता हूं कि अन्य नागरिक भी आपसे प्रेरणा लेंगे।"

श्री नायडू ने अपने ट्वीट के साथ एक चित्र भी पोस्ट किया है जिसमें डाक्टर स्वयं एक ट्रैक्टर चलाकर ले जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News