नायडू ने मोदी से की फोन टैप मामले की जांच कराने की अपील
श्री नायडू ने श्री मोदी को लिखे पत्र में उनसे भारत सरकार की ओर से इस मामले की जांच कराने का आदेश देने का आग्रह किया।;
विजयवाड़ा । तेलुगू देशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी सरकार की ओर से कथित तौर पर 'फोन टेप' कराये जाने के मामले की जांच के आदेश देने का आग्रह किया।
श्री नायडू ने श्री मोदी को लिखे पत्र में उनसे भारत सरकार की ओर से इस मामले की जांच कराने का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में वाईएसआरसीपी सरकार और कुछ निजी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि यह गैरकानूनी कार्य है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
श्री नायडू ने कहा,“गैर कानूनी तरीके से फोन टैपिंग संविधान के अनुच्छेद-19 और 21 का उल्लघंन है जो लोगों के मौलिक अधिकार हैं। सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी सरकार विपक्ष और उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए अवैध कार्य और ब्लैकमेल का सहारा ले रही हैं।”
उन्होंने कहा कि केवल राज्य सरकार ही नहीं बल्कि कुछ निजी लोग भी तकनीक की सहायता से अवैध फोन टैपिंग कर रहे हैं और अगर इन अवैध कार्यों को नहीं रोका गया तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के लिए बड़ा खतरा बन जायेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके अलावा पत्र में कहा, “हम श्री मोदी से आंध्र सरकार और कुछ निजी लोगों द्वारा अवैध रूप से फोन टैपिंग करने के मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की अपील करते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच भारत सरकार की किसी शाखा द्वारा करना ही उचित होगा।