संसदीय समितियों की बैठक पर नायडू और बिरला ने किया विचार विमर्श

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसदीय समितियों की बैठक तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया।;

Update: 2020-05-19 14:33 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसदीय समितियों की बैठक तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

राज्यसभा सचिवालय सूत्रों ने यहां बताया कि दोनों पदाधिकारियों की यह बैठक सभापति के कार्यालय में आयोजित की गयी। देश में 25 मार्च से लागू लाकॅडाउन के दौरान दोनों पदाधिकारियों की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले सात मई को दोनों की बैठक आयोजित की गयी थी।

पहली बैठक के दौरान दोनों सदनों के महासचिवों को वीडियो के जरिए बैठकें आयोजित करने और रिपोर्ट जमा करने की संभावनायें तलाशने के आदेश दिये गये थे । आज की बैठक में संबंधित अधिकारियों ने वीडियो के जरिए बैठकें आयेाजित करने और सुरक्षा के पहलुओं पर दोनों पदाधिकारियों को अवगत कराया। दोनों अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये गये।

बैठक के दौरान श्री नायडू और श्री बिरला ने काेरोना महामारी से निपटने में सांसदों की गतिविधियों और कुछ राज्यों में सांसदों आवागमन को रोकने की घटनाओं पर चर्चा की।
 

Full View

Tags:    

Similar News