नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ललित मोदी का इस्तीफा मंजूर

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष एवं नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ललित मोदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया;

Update: 2017-08-16 18:23 GMT

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष एवं नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ललित मोदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।

नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आर एस नांदू ने बताया कि कार्यकारिणी की आज नागौर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से श्री मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर उपाध्यक्ष भवानी सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

उन्होंने बताया कि बैठक में श्री मोदी द्वारा क्रिकेट में दिये गये योगदान की सराहना की गयी।

उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने गत दिनों बीसीसीआई को नागौर जिला क्रिकेट अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा देने के संबंध में पत्र लिखकर राजस्थान क्रिकेट अकादमी पर लगाये गये प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था।

Tags:    

Similar News