जिलाधीश को नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने समस्याओं से अवगत कराया

विगत दिनो सिमगा प्रवास पर आये जिलाधीश राजेश सिंग राणा को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने नगर की समस्याओ से उन्हे अवगत कराया;

Update: 2017-08-29 15:12 GMT

सिमगा। विगत दिनो सिमगा प्रवास पर आये जिलाधीश राजेश सिंग राणा को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने नगर की समस्याओ से उन्हे अवगत कराया।

सिमगा प्रवास पर आये जिलाधीश राजेश सिंग राणा को स्थानीय विश्रामगृह मे नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर एवं उपाध्यक्ष अविनाश दास ने तिल्दा रोड़ स्थित गौरवपथ मे ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण नही किया गया है।

साथ ही गौरव पथ मे लगे लाईट का काम भी अधुरा पड़ा है। वही चुचरूंगपुर मे विद्युत समस्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग रखी। साथ ही कॉलेज, आई.टी.आई. एवं तहसील के सामने यात्री प्रतिक्षालय की मांग रखी। 

Tags:    

Similar News