नगर पंचायत चुनाव बिलासपुर से दो फर्जी मतदाता गिरफ्तार

नगरीय निकाय चुनाव में दो फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को राजेन्द्र इन्टर कॉलेज बिलासपुर के बूथ नम्बर 08 व बूथ नं0 11 से गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-05-12 05:24 GMT

ग्रेटर नोएडा। नगरीय निकाय चुनाव में दो फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को राजेन्द्र इन्टर कॉलेज बिलासपुर के बूथ नम्बर 08 व बूथ नं0 11 से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा करने पर लिस्ट से मिलान नहीं हुआ। आरोपी अंगेश के पास से विनोद पुत्र बदन सिंह निवासी 61ध्1 सिरजेखानी द्वितीय तथा आरोपी नाजिम के पास से मौ. समी पुत्र समसुद निवासी सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के नाम से आधार कार्ड व पर्ची पायी गयी। जिसको लेकर दनकौर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News