मोवा से निकले नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत
सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंग के प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए आज गुरुद्वारा बाला प्रियतम (मोवा) से विशाल नगर कीर्तन पंजप्यारें की अगुवाई व गुरुग्रथ साहब कि सरतरस्ती में निकला;
रायपुर। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंग के प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए आज गुरुद्वारा बाला प्रियतम (मोवा) से विशाल नगर कीर्तन पंजप्यारें की अगुवाई व गुरुग्रथ साहब कि सरतरस्ती में निकला।
मोवा अवंतीबाई चौंक से होते हुए गुरुद्वारा दुखनिवारण पंङरी में समापन हुआ नगर कीर्तन के आगे सिक्खं नवजवान गतके का करतब करते हुए चल रहे थे । पीछे साधसंगत संगत गुरु के शबद जश गायन करते हुए चल रही थी।
नगर कीर्तन मार्ग पर गुरु प्रेमीं संगत द्वारा जगह जगह स्वागत किया। प्रसाद के स्टाल लगाये गये थे। गुरुद्वारा स्टेशन रोड साधसंगत द्वारा भी अवंतीबाई चौंक के पास पंजप्यारे साहेबान व नगरकिर्तन का स्वागत किया व स्टाल लगा प्रसाद वितरण किया गया।
नगर कीर्तन मे आई साधसंगत व राहगीरों के प्रसाद ग्रहण किया। नगर कीर्तन का स्वागत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनुजा उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह छाबङा, सचिव तेजिन्दर सिंह होरा,सतपाल सिंह खनुजा, कुलवंत सिंह अरोरा ।, रविन्दर सिग गुरदत्ता, रजिन्दर सिंह सलुजा, कल्याण सिंग पसरिजा, भगतसिंह, महेन्दरपाल सिंग, सहित बहुत से पदाधिकारी व साधसंगत उपस्थित थी।