नागालैंड के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में की नीतीश से मुलाकात

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शनिवार को यहां के बिहार भवन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की;

Update: 2018-06-16 22:28 GMT

नई दिल्ली। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शनिवार को यहां के बिहार भवन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रियो ने अपने समकक्ष को पुष्पगुच्छ और नगालैंड की शॉल भेंट की। इस दौरान नीतीश के साथ जदयू नेता पवन वर्मा, के.सी. त्यागी व संजय झा थे, तो रियो के साथ नगालैंड के कृषि मंत्री जी. कायतो आइए, नगालैंड के जदयू अध्यक्ष एनएसएन लोथा व अन्य उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News