नड्‌डा 21 अक्टूबर को कोटा में बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के कोटा आयेंगे;

Update: 2022-10-09 21:04 GMT

कोटा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के कोटा आयेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को श्री नड्‌डा का दो दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे और वह इसके लिए 20 अक्टूबर को कोटा आयेंगे और 21 अक्टूबर को कोटा संभाग बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री नड्डा बूथ सम्मेलन के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। वह युवाओं एवं प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक संभाग पर पार्टी के बूथ से लेकर ऊपर तक के कार्यकर्ताओं के संभागों के सम्मेलन के रचना की है और उसमें बीकानेर और जोधपुर संभागों के बूथ सम्मेलन पूरे हो गये, यह सम्मेलन हम सातों संभागों में करने वाले हैं, हमारा सौभाग्य है कि कोटा संभाग के बूथ सम्मेलन को श्री नड्‌डा संबोधित करेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और हाड़ौती में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News