म्यांमार ने 30 जून तक कोरोना रोकथाम उपायों को बढ़ाया
म्यांमार की कोविड की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार संबंधी केंद्रीय समिति ने महामारी के खिलाफ रोकथाम उपायों की अवधि 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है;
यांगूनॉ। म्यांमार की कोविड की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार संबंधी केंद्रीय समिति ने महामारी के खिलाफ रोकथाम उपायों की अवधि 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को समिति के हवाले से कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए संबंधित संघ स्तर के सरकारी संगठनों और मंत्रालयों द्वारा पहले जारी किए गए सभी आदेशों, घोषणाओं, निदेशरें पर विस्तार लागू होगा।
स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, देश में अब तक 1,43,526 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 40 नए मामले सामने आए, जबकि देश में मरने वालों की कुल संख्या 3,216 थी।
अब तक कम से कम 132,297 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
कोविड-19 का पहली बार म्यांमार में पिछले साल 23 मार्च को पता चला था।