धनुष के जीवन की रोशनी उनका बेटा लिंगा है
अभिनेता-फिल्म निर्माता धनुष ने बुधवार को कहा कि उनका छोटा बेटा लिंगा उनके जीवन की रोशनी है और उसी के कारण उनके जीवन में इतनी सारी खुशियां हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-21 12:57 GMT
चेन्नई। अभिनेता-फिल्म निर्माता धनुष ने बुधवार को कहा कि उनका छोटा बेटा लिंगा उनके जीवन की रोशनी है और उसी के कारण उनके जीवन में इतनी सारी खुशियां हैं।
लिंगा बुधवार को सात साल के हो गए हैं।
इस मौके पर धनुष ने ट्वीट किया, "मेरे बच्चे लिंगा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मेरे जीवन की रोशनी। अप्पा के जीवन में खुशियां लाने के लिए धन्यवाद।"
धनुष सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य के पति हैं। उनके दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं।
धनुष फिलहाल तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो संयोगवश उनके जन्मदिन 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
'वीआईपी 2' का ऑडियो और वीडियो ट्रेलर रविवार को रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन सौंदर्य रजनीकांत ने किया है।