मेरी दादी मां मुझे पर्दे पर सरदार के रूप में देखकर बेहद खुश होतीं : अभिषेक बच्चन

फिल्म 'मनमर्जिया' में सिख की भूमिका निभा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें इस किरदार में देखकर उनकी दिवंगत दादी तेजी बच्चन बेहद खुश होतीं, जो सिख समुदाय से ताल्लुक रखती थीं;

Update: 2018-09-09 16:36 GMT

मुंबई। फिल्म 'मनमर्जिया' में सिख की भूमिका निभा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें इस किरदार में देखकर उनकी दिवंगत दादी तेजी बच्चन बेहद खुश होतीं, जो सिख समुदाय से ताल्लुक रखती थीं। जब अभिषेक का पहला लुक जारी हुआ, उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर अपना गर्व जाहिर किया। 

T 2750 - #Manmarziyaan  .. #AbhishekBachchan  .. your Daadi, Teji Kaur Suri pre marriage .. your par Nana Khazan Singh Suri .. your par Naani Amar Kaur Sodhi .. & all related must feel great pride and love for you .. as do I .. 🌹 pic.twitter.com/6IAoOMNkaY

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018


 

 

T 2750 - GENERATIONS .. my Nana Khazan Singh Suri ; me in film ATHWS ; and Abhishek in film #Manmarziyaan pic.twitter.com/YBU2jT1yCd

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018


 

अभिषेक ने बताया, "हां, डैड ने पगड़ी वाला मेरा लुक साझा किया और कहा कि वह गर्व महसूस क

र रहे हैं। मेरी दादी मां सिख समुदाय से थीं, तो इन सबसे एक भावनात्मक जुड़ाव है। हालांकि, शूटिंग के लिए मैंने जब पहली बार पगड़ी पहनी तो मेरा ध्यान मेरे परफॉर्मेस पर ज्यादा केंद्रित था, लेकिन बाद में मैंने जब फूटेज देखा तो कुछ खास महसूस किया।" 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी दादी मां मुझे पर्दे पर सरदार के रूप में देखकर बेहद खुश होतीं।"

फिल्म 'मनमर्जियां' में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी हैं। यह 14 सितंबर को रिलीज हो रही है। 

Tags:    

Similar News