मेरा अभिनय करियर डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे सफर को दर्शाता है : जॉन सीना

पेशेवर रेसलर और अभिनेता जॉन सीना के अनुसार उनके अभिनय और रेसलिंग करियर में काफी समानता;

Update: 2020-01-27 17:35 GMT

लॉस एंजेलिस। पेशेवर रेसलर और अभिनेता जॉन सीना के अनुसार उनके अभिनय और रेसलिंग करियर में काफी समानता है। रिपोर्ट फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलीडर को दिए एक साक्षात्कार में जॉन ने अपनी रेसलिंग से अभिनय क्षेत्र में आने के बारे में बताया।

जॉन ने कहा, "मैंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में जिस रास्ते का चुनाव किया, यह (अभिनय) ठीक उसके आईने की तरह है। मैं भी एक अंधकार से निकल कर आया, जैसा सब करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पहचान पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मैं नहीं कह रहा कि दूसरी तरह की प्रक्रिया बुरी है। लेकिन जब आप संबंध बनाना शुरू करते हैं और आप काम में विश्वास करते हैं और आप जो भी करते हैं जुनून से करते हैं तो आपको बड़े से बड़ा मौके मिलने लगते हैं, और यह वही वक्त होता है जब आप खुद को या तो बनाते हैं या बिगाड़ते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News