मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में सुबह की सैर करने गये एक ग्रामीण की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 14:55 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में सुबह की सैर करने गये एक ग्रामीण की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के निकटवर्ती गांव उमरपुर लिसोडा निवासी बालेश्वर रोजाना की आज सुबह सैर के लिए गया हुआ था।
कि इसी बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर उस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।