मुजफ्फरनगर सड़क दुर्घटना में कार सवार प्रधान समेत दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 20:05 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि उनका साथी घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छपार इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई ।
हादसे दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया।
उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त मसंरपुर क्षेत्र के सोहजनी के ग्राम प्रधान अजय त्यागी और प्रद्युमन त्यागी के रुप में की गई। घायल भी सोहजनी गांव का रहने वाला है।