अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे मुस्ताफिजुर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अफगानिस्तान के साथ गुरुवार से यहां होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया;

Update: 2019-08-31 15:30 GMT

चटगांव । बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अफगानिस्तान के साथ गुरुवार से यहां होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्ताफिजुर के अलावा ओपनर तमीम इकबाल और खालीद अहमद को भी टीम से बाहर रखा गया है। उनके अलावा आलराउंडर शाकिब अल हसन और तसकीन अहमद और मोसादिक हुसैन की टीम में वापसी हुई है। शाकिब को टीम का कप्तान बनया गया है। 

शाकिब और तसकीन मार्च में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वे अंतिम समय पर बाहर हो गए थे। वहीं, मोसादिक की 18 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। 

टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, महमुदूल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नइम हसन, अबू जायेद, तसकीन अहमद, इबादत हुसैन। 

Full View

Tags:    

Similar News