मुसलमानों को हर समस्या के लिए दोषी ठहराया जा रहा है : इल्तिजा

अध्यक्ष की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैलाने से लेकर हथिनी की मौत से लेकर हर समस्या के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है;

Update: 2020-06-06 00:34 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैलाने से लेकर हथिनी की मौत से लेकर हर समस्या के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

सुश्री मुफ्ती ने अपनी मां के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, “नए भारत में मुस्लिम होने के नाते डरके रहना और हमेशा दूसरे के कंधे के सहारे की तरफ देखना ही है। कोरोना वायरस फैलाने से लेकर एक हथिनी को बेरहमी से मारने तक, हम पर हर समस्या का मूल कारण होने का आरोप लगाया जाता है जो देश को नुकसान पहुंचा रहा है। इस नई रंगभेद प्रणाली में, मुसलमान खलनायक हैं।”

सुश्री मुफ्ती का यह ट्वीट केरल के पलक्कड़ में 27 मई को अनानास में भरकर पटाखे खिलाने से गर्भवती हथिनी की हुई मौत के संदर्भ में किया गया है।

इस घटना को सांप्रदायिक बनाने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि यह घटना केरल के मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम में हुई। इसको लेकर मुस्लिमों को क्रूर बताया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News